रेवाड़ी में भगवान श्रीजगन्नाथ जी महाराज की शोभा रथयात्रा का शुभारंभ मंदिर के व्यवस्थापक स्वामी टेकचंद गौड़ ने मुख्यातिथि प्रदेश संयोजक सेवा प्रकोष्ठ भाजपा सरकार सतीश खोला,मुख्य सारथी मुकेश अग्रवाल भट्टे वाला के भाई रवि अग्रवाल, अतिविशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन आईपीएस, विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमित यादव, सूरजभान सैनी किसान वाटिका विशेष आमन्त्रित सदस्यों के द्वारा पूजन,ज्योति प्रज्वलित करने के साथ भगवान श्रीजगन्नाथ के रथ को हाथों से सामूहिक रूप से चलाकर किया।शुभारंभ में मुख्य सारथी रवि अग्रवाल द्वारा चलाये जा रहे रथ को अमित यादव ने झंडी दिखाकर शहर की परिक्रमा के लिए रवाना किया।इस मौके पर मुख्यातिथि सतीश खोला ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी रथयात्रा में शामिल होकर बड़ा पूण्य मिलता है। अतिविशिष्ट अतिथि दीपक सहारन आईपीएस ने कहा कि ये एक ऐतिहासिक रथयात्रा है।इसमें सभी को शमिल होकर धर्मलाभ लेना चाहिए। मुख्य सारथी मुकेश अग्रवाल ने कहा कि भगवान के रथ का सारथी बनना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है भगवान का धन्यवादी हूं।
यात्रा को झंडी देने पर अमित यादव ने कहा कि भगवान जगन्नाथ जी द्वारा शहर की परिक्रमा के लिए जाने पर झंडी दिखाने पर बड़ी खुशी की अनुभूति होती है।यात्रा में अनिल ताराचंद कौशिक ने भगवान श्री के सिंहासन को सिर पर उठाकर शहर परिक्रमा के लिए रथ में विराजमान किया।उन्होंने कहा कि हम बड़े पूण्यकार्य के भागीदार बने है।इस मौके पर व्यवस्थापक स्वामी टेकचंद गौड़ ने यात्रा निकालने के लिए व यात्रा के सफल आयोजन में जिला प्रशासन के साथ रेवाड़ी पुलिस का विशेष सहयोग प्रशंसनीय है। ये यात्रा ऐतिहासिक है।इसका प्रथम बार संचालन के लिए 7जुलाई 1878 को लाइसेंस बना था तब से यात्रा निर्बाध रूप से निकाली जा रही है। ।रथ यात्रा संचालक रमेश वशिष्ठ ने बताया कि पंडित टेकचंद स्वामी के मार्गदर्शन में मुख्य रथ यात्रा समारोह की झांकी प्रात:11 बजे से वृंदावन चौक स्थित भगवान श्रीजगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई शहर के भाड़ावास रोड़,नई अनाजमंडी, हनुमान मंदिर, बस स्टैंड, रावलीहाट, पुरानी अनाजमंडी, गोकलगेट, जीवली बाजार, कटला बाजार व पेठा बाजार के मार्ग से वापिस मंदिर में देर सायं पहुंचने पर आरती कर यात्रा सम्पूर्ण हुई।
उन्होंने बताया कि यात्रा के स्वागत में वर्षों से चली आ रही परम्परा अनुसार नई अनाज मंडी व्यापार संघ प्रधान अशोक यादव, नवलकिशोर गुप्ता, नरेश मित्तल, सचिव सुरेश गर्ग, रिशु यादव, अनिल गोयल, दिनेश खण्डेलवाल, बीरेंद्र अग्रवाल एडवोकेट, पार्षद राजेन्द्र सिंहल, पार्षद भूपेंद्र गुप्ता, मुकेश अग्रवाल, राजेन्द्र प्रसाद, दिनेश गुप्ता सहित अनेकों व्यापारियों द्वारा विशेष आरती कार्यक्रम मंडी स्थित शिव मंदिर में किया गया तथा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए भोजन प्रसाद का आयोजन भी किया गया।इस यात्रा महोत्सव में गणेश भगवान की झांकी रेवाड़ी सुमेर ब्रास बैंड, राया की शहनाई, वृंदावन से इस्कान मंडल सहित अन्य झांकी शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि यह शोभायात्रा रेवाड़ी शहर में सैकड़ों वर्षो से निकाली जा रही है। यह वह पुराना मंदिर है,जिसमें आज भी भगवान जगन्नाथ जी की मूर्तियां विराजमान है,जो स्वामी टेकचंद गौड़ के पुरखों द्वारा बाराहजारी स्थित मंदिर में स्थापित की गई थी। इस अवसर पर अशोक मुदगिल,पवन सिंहल,बलवंत कौशिक, सतीश मस्तान, भूपेंद्र भारद्वाज, बृजेश अग्रवाल, दीपक सैनी, हेमंत राठी, लोकेश गोयल, राजेश शर्मा, सुभाष सैनी, मोहनलाल तिवाड़ी, कपिल गुप्ता एडवोकेट, राजेन्द्र कौशिक, राजेश भईया, दुष्यंत मुदगिल, रवि भारद्वाज, रोकी शर्मा, ताराचंद कौशिक, राधेश्याम गुप्ता, राकेश भारद्वाज, मोनू कोटिया, सरोज भारद्वाज,उमा, हेमलता, सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें