ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। अपनी प्रतिभा से बाँका जिले व बाराहाट प्रखंड का नाम रौशन कर रहे सुजीत कुमार संगम के नाम एक सफल सीठी, कहते हैं हो दिल मे उम्मीद और मन मे ललक हो तो लोग तय कर लेते हैं मुश्किल से मुश्किल सफर। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है मंदार की तराई में अवस्थित बड़ी विषहर गाँव निवासी सुरेशप्रसादयादव के कनिष्ठ सुपुत्र सुजीत कुमार संगम बहुआयामी प्रतिभा के धनी सुजीत कुमार की आवाज़ आज उसकी पहचान बनी अपनी कविता, उद्घोषक, रंगमंचीय निर्देशन, स्पोर्ट्स
कॉमेंटेटर कवि एवं ब्लोकर का आज अंतिम रूप से प्रसार भारती आकाशवाणी केंद्र भागलपुर में उद्घोषक के रूप में अंतिम रूप से चयन हो गया।सुजीत कुमार के सफलता पर दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष सह जिला क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष संजय सिंह, विष्णु चक्रवर्ती, प्रो विश्वजीत सिंह, जिला खेल संघ के अध्यक्ष संजय झा, डॉ लक्ष्मण पंडित, डॉ अनंत प्रसाद चौधरी, सुनील कुमार सिंह, लोहा सिंह, समीर कुमार सिंह, कवि अंचल भारती सहित सैकड़ों शुभचिंतक ने बधाई दी एवं उज्वल भविष्य की कामना की।बड़ी विषहर गाँव मे उत्सव का माहौल है।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें