ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले की रजौन प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर में शुक्रवार को पौधरोपण किए जाने की खबर है। बता दें कि बांका के डीएम अंशुल कुमार द्वारा विगत 5 जून को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रजौन का निरीक्षण किया गया था।निरीक्षण के क्रम में उन्होंने उपस्थित मनरेगा पीओ अमित कुमार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय परिसर का ईंट सोलिंग व सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पौधे लगाने के आदेश दिए थे। इसी आदेश के आलोक में मनरेगा पीओ अमित कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार 7 जुलाई को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय
परिसर में अशोक के 20 पेड़ लगाए गए हैं।इस मौके पर विद्यालय की सभी छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए पौधरोपण में एक दूसरे का सहयोग कर रहे थे। वहीं इस दौरान विद्यालय की सभी बच्चियां अपने हाथों में गत्ते पर लिखे नाम से संबंधित बैनर आदि के साथ सामूहिक फोटोग्राफ कराने में मशगूल दिख रही थी।वहीं इस मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन अंजना सिन्हा, मनरेगा के प्रधान डाटा इंट्री सहायक योगेश चंद्रा, मनरेगा डाटा इंट्री ऑपरेटर शालिग्राम सिंह, पीआरएस सैलजानंद झा, रजौन पंचायत वार्ड नंबर 13 वार्ड सदस्य मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें