ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। जिले के बाराहाट प्रखंड क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत अंतर्गत दुर्गापुर गांव में शुक्रवार दोपहर खेलने के दौरान गांव के बीचो बीच स्थित सरकारी पोखर में डूब जाने से एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. जानकारी के अनुसार अनंत सिंह के 7 वर्षीय पुत्र अनमोल कुमार अपने साथी दो-तीन बच्चों के साथ गांव के बीचो-बीच स्थित सरकारी पोखर के किनारे खेल रहा था, कि अचानक अनमोल कुमार पोखर
में डूब गया. जानकारी मिलते ही गांव के 8-10 युवक पोखर में छलांग लगाकर 5 मिनट के अंदर पोखर से बाहर निकाल लिया था. लेकिन जान नहीं बच पाई. घरेलू चिकित्सक ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मृत बालक अपने तीन भाई बहनों में से सबसे छोटा था और घर का काफी दुलारा था. वही परिजन ने कानूनी दांवपेच में नहीं फसने का हवाला देकर पुलिस को बिना सूचना दिए. शुक्रवार संध्या कतरिया नदी में अंतिम संस्कार कर दिया. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातम का माहौल पसरा हुआ है.कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें