ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संयुक्त संघर्ष मंच एवं बिहार राज्य जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार 4 जुलाई को अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर 12 जुलाई से हड़ताल में जाने के लिए उग्र प्रदर्शन कर एवं सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बांका पुरानी अस्पताल से सिविल सर्जन कार्यालय
तक सैकड़ों की संख्या में आशा आशा फैसिलिटेटरो ने आशा संघ नेत्री जिला मंत्री कुसुम बाला सिन्हा के नेतृत्व में बिहार राज्य जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सनत कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में बांका सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के अलावा गणमान्य लोग मौजूद थे।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें