ब्यूरो रिपोर्ट,ग्राम समाचार,बांका। बांका जिले के बाराहाट प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक अस्पताल के प्रांगण में गुरुवार 6 जुलाई को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार की अध्यक्षता में बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संयुक्त संघर्ष मंच के जिला मंत्री कुसुम बाला सिन्हा के नेतृत्व में बैठक आहूत की गई बैठक
में मुख्य रूप से 12 जुलाई 2023 से पूरे बिहार के पैमाने पर आशा एवं आशा फैसिलिटेटर बहनों का अनिश्चितकालीन हड़ताल की तैयारी को लेकर चर्चा करते हुए सभी बहनों ने संकल्प लिया कि हमारी 9 सूत्री मांगों को जब तक सरकार पूरी नहीं करेगी तब तक यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखा जाएगा इस मौके पर बाराहाट अस्पताल के भारी संख्या में आशा एवं आशा फैसिलिटी बहनें मौजूद थी।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें