ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरुवार की है। मिली जानकारी के अनुसार, पुनसिया धोरैया मार्ग में मकेसर गांव के समीप नहर के पास बाइक के ठोकर से मकेश्वर गांव निवासी 55 वर्षीय वृद्ध सरगुन मंडल की मौत हो गई। बताया जाता है कि, वह श्रीपाथर हाट से सब्जी खरीदकर गांव लौट रहे थे। इसी दौरान हिरंबी गांव के एक
बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। आनन-फानन में उन्हें परिजनों के द्वारा धोरैया अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि, मृतक को दो पुत्री है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाइक चालक को भी पकड़ लिया गया और धोरैया पुलिस के हवाले कर दिया गया। सूचना मिलने पर थाना की एसआई सोनाक्षी कुमारी व संगीता कुमारी ने धोरैया अस्पताल पहुंच कर मामले की पड़ताल की।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें