ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के भलजोर के समीप पुलिस ने मिनी पिकअप वाहन से सोमवार को भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। जानकारी के अनुसार बौंसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड के रास्ते भलजोर की तरफ से शराब तस्कर शराब की खेप को लेकर जा रही है। सूचना के आलोक में बौंसी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, अवर निरीक्षक सोनाली कुमारी, उपेंद्र तिवारी सहित सशस्त्र बलों के साथ भागलपुर हंसडीहा मुख्यमार्ग
के भलजोर के समीप नाकाबंदी करते हुए सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जिस दौरान एक पिक अप वाहन की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया। हालांकि इस दौरान शराब तस्कर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस वाहन एवं अवैध शराब को जब्त कर थाना लाया। जहां पर बताया गया कि वाहन में कुल 1035 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई कर तस्कर की पहचान में जुट गई है।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें