ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। सर्पदंश से एक 12 वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है। ताजा मामला बौंसी प्रखंड अंतर्गत श्यामबाजार के बरमसिया गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार बौंसी प्रखंड अंतर्गत शयामबाजार के बरमसिया निवासी प्रवीन कुमार यादव का 12 वर्षीय पुत्र सोनु कुमार को गेहुमन सांप के द्वारा काटने से मौत हो गई। बताया जाता है कि, सोनू जब स्कूल जाने के लिए घर से निकल रहा था। तभी मां के कहने पर घर के कोने में रखा गोयठा लाने गया। तभी गोयठे में छुपे गेहूंमन सांप
ने पैर में काट लिया। आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय रेफरल अस्पताल ले जाने के बजाय 30 किलोमीटर दूर गोड्डा ले जाने के दौरान मौत हो गई। इलाज के लिए ले जाने के पूर्व बिसहरी मंदिर में नीर के लिए ले जाया गया। जहां स्थिति चिंताजनक हो जाने के बाद इलाज के लिए ले जाने के क्रम में बालक का निधन हो गया। उक्त बालक बरमसिया उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में पांचवी कक्षा में पढ़ता था। दो भाइयों में सबसे बड़ा भाई था। छोटा भाई सनी कुमार दादा कारू यादव, मां बेबी देवी का रो रो कर बुरा हाल है।सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें