ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर गुड़िया मोड़ के समीप बौंसी पुलिस ने गुरूवार को तस्कर सहित 138.24 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने वाहनों के जांच के दौरान यह सफ़लता हासिल की है। जानकारी के अनुसार एसयूवी गाड़ी से सौर बाजार सहरसा निवासी गोविंद यादव को 138.24 लीटर
विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।16 कार्टून में यह शराब रखे हुए थे। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय अवर निरीक्षक सोनाली कुमारी उपेंद्र तिवारी थाना प्रबंधक विनय पांडे सहित दल बल के सिपाही मौजूद थे। थाना पुलिस ने बताया कि बिहार में शराबबंदी नियम कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई तय है उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें