ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। पुलिस ने दो महिला समेत तीन शराब तस्कर को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि,मंदार हिल ट्रेन में शराब की तस्करी की जा रही है। जिसके बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के निर्देश पर मंदार हिल स्टेशन समीप छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने 19 लीटर देसी शराब के साथ दो महिला शराब तस्कर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर मंदार हिल स्टेशन पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने झोला में रखें 19 लीटर देसी शराब को बरामद किया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान बौंसी थाना क्षेत्र के भायाभीटा निवासी दिनेश कुमार एवं बौंसी थाना क्षेत्र के दलिया गांव निवासी दुलारी देवी और चुनरी देवी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि, मंदार हिल रेलवे स्टेशन से 19 लीटर देसी शराब के साथ दो महिला सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। मामले में मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कोरोना जांच कराने के बाद आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें