ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घुटिया हाट समीप से 20 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि, हाट में अवैध देसी शराब बेचे जाने की सूचना बौंसी पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने हाट के समीप से एक
व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान पथरिया गांव निवासी प्रधान मुर्मू के रूप में हुई है। मामले में मध्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी का रेफरल अस्पताल में कोविड जांच करा कर पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें