ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी थाना क्षेत्र के सांझोतरी समीप से बौंसी पुलिस ने एक कार से 216 लीटर विदेशी शराब को जब्त कर लिया। घटना शुक्रवार की है।जबकि शराब तस्कर अंधेरे के कारण जंगल की ओर फरार होने में कामयाब हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की भलजोर बॉडर की ओर से शराब की तस्करी होने वाली है। जिसके बाद पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया। इसी क्रम में एक आई 10 कार झारखंड की
ओर से आ रही थी। पुलिस को देख शराब तस्कर ने दूर में ही गाड़ी खड़ी कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी से 24 कार्टून में 216 लीटर विदेशी शराब जब्त करते हुए बौंसी थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मौके पर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय,अवर निरीक्षक अमीत सिंह, थाना मैनेजर विनय पांडे आदि थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें