ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। ठनका गिरने से तीन भैंसों की मौत होने की घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बौंसी प्रखंड के बंधुआ कुरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरतरी गांव के गोपालक भवानी यादव के एक एवं जय लाल यादव का दो दुधारू भैंस ठनका की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोपालक भवानी यादव एवं जय लाल यादव अपने भैंस को चराने गांव कुछ दूर नदी किनारे भैंस चरा रहे थे। इसी बीच रविवार 3:00 बजे के करीब अचानक बारिश होने लगी। बारिश को देखते हुए गोपालक अपने-अपने भैंसों को
लेकर नदी होते हुए अपने घर ले जा रहे थे। इसी बीच बारिश के दौरान ठनका गिरने से उक्त तीनों भैंस चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रहा कि नदी में पानी होने के कारण कुछ दूर पड़ती जमीन पर चरवाहा खड़े थे। इधर भैंसों की मौत हो जाने से पीड़ित किसानों में मायूसी छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि, भैंसों की मौत हो जाने से लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान हो गया। जिसे लेकर पीड़ित किसान बौंसी अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग कर रहा है। इस संबंध में बौंसी अंचलाधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि, पीड़ित को आपदा प्रबंधन से जो मुआवजा मिलेगा उसे दिया जाएगा।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें