ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत बौसी प्रखंड स्थित रेफरल अस्पताल परिसर में एवं अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र चांदन डैम सोमवार को 300 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि, प्रत्येक माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत निशुल्क जांच की जाती है। जिसमें होमोग्लोबिन, खून की जांच के अलावा ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, वजन और अन्य कई सामान्य जांच भी शामिल है। अस्पताल परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार की उपस्थिति में जांच की
गई। डॉक्टर ने बताया कि, महिलाओं की जांच इसलिए की जाती है कि, प्रसव के पूर्व महिलाओं को सारी जानकारी दी जा सके। जच्चा बच्चा की सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। जांच के बाद गर्भवती महिलाओं को अस्पताल प्रबंधन की ओर से फल भी खिलाया गया। चांदन टीम के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में इस मौके पर सी एच ओ नीतीश पांडे, पल्लवी कुमारी के अलावे रेफरल अस्पताल में डॉ अर्चना कुमारी, लैब टेक्नीशियन संजय कुमार, उमेश प्रसाद, चांदनी, संजू सहित अन्य ने अपनी मौजूदगी में गर्भवती महिलाओं की जांच की गई।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें