ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी नगर पंचायत सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में पहली सोमवारी को लेकर सुबह से ही पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं का आना प्रारंभ हो गया। भगवान शंकर की पूजा अर्चना को लेकर महिला एवं बच्चों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया। सुबह से ही मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। मुख्य रूप से मंदार स्थित
काशी विश्वनाथ, श्याम बाजार स्थित पीपलेश्वर नाथ महादेव, कैरी महादेव, मधुसूदन मंदिर स्थित निकेश्वर नाथ महादेव मंदिर, थाना परिसर स्थित महादेव मंदिर, गांधी चौक शिवालय, सिचाई कालोनी स्थित महादेव मंदिर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित महादेव मंदिरों में श्रद्धालुओं की पूजा के लिए काफी भीड़ लगी रही। कई शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा श्रृंगार पूजा भी किया गया। इस दौरान भागलपुर हंसडीहा मुख्य मार्ग पर कांवरियों का भी चलना लगातार जारी है।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें