ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौसी प्रखंड के श्याम बाजार स्थित सुप्रसिद्ध शिव मंदिर पिपेश्वरनाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा संध्या 7 बजे आरंभ हो गया। बताते चलें कि पीपेश्वरनाथ मंदिर में दिनांक 18 जुलाई से ही एक मास का अखंड भी आरंभ हो चुका है, जो निरंतर चल रहा है। आचार्य ओम प्रकाश जी महाराज के द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है इसके अलावा प्रतिदिन रुद्राभिषेक का भी आयोजन हो रहा है इसके अलावा संध्या आरती और प्रसाद वितरण लगातार समिति के द्वारा वितरण किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर प्रबंधन समिति अध्यक्ष निरोज कुमार सिंह ने आचार्य ओम प्रकाश जी महाराज की मौजूदगी में पीता काटकर दीप प्रज्वलित करके किया। श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम वीरेंद्र फंडा, संजय कुमार, बमबम पंडा आदि मौजूद थे । आचार्य ओम प्रकाश ने अपने प्रवचन में श्रीमद् भागवत कथा पढ़ने और श्रवण करने के बारे में श्रोताओं को बताया । वेद व्यास द्वारा सृजित भागवत कथा में श्री कृष्ण सहित अन्य देवी-देवताओं की महिलाओं को उद्धृत किया है । जिसके श्रवण मात्र से जहां धार्मिक और आध्यात्मिक गुणों की प्राप्ति होती है। वहीं समस्त पापों का जड़ से नाश हो जाता है। अच्छे कर्मों की ओर
लोग आकर्षित होते हैं। मुख्य रूप से शिव जी द्वारा माता पार्वती को अमर कथा का ज्ञान, शुकदेव जी महाराज का आगमन, शुकदेव जी द्वारा भागवत कथा का प्रवचन, नैमिषारण्य तीर्थ स्थल का महत्व आदि पर चर्चा हुई । पिपलेश्वर नाथ महादेव मंदिर ऐतिहासिक और पौराणिक मंदिर है। जहां बिहार सहित झारखंड और बंगाल के श्रद्धालु ज्यादा से ज्यादा संख्या में पूजा अर्चना करने पहुंचते है। विधि व्यवस्था में रूपनारायण कापरी, बमबम कापरी, संजय कापरी, वीरेंद्र कापरी, बजरंगी कापरी, प्रमोद कुमार यादव , रोहित यादव, ज्ञानदेव कापरी,सुरेश यादव, मिथलेश कापरी, मनीष कापरी, चंद्रशेखर सिंह, रूपेश कुमार,अनिल कापरी, पिंटू यादव, सुभाष यादव, बिक्की शर्मा, अमित पासवान,सुजीत कुमार ,निवास कुमार, मोनू यादव, संजीव यादव,रूपेश चौधरी,सुनील कुमार मंडल, अनंत सिंह, नीरज यादव, सुनील ठाकुर सहित पीपेश्वरनाथ मंदिर समिति के सैकड़ों युवा दिन रात लगे हुए हैं।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें