Bounsi News: लायंस क्लब का मनाया गया इंस्टॉलेशन दिवस, लघु जल संसाधन मंत्री ने किया कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन

ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। लायंस क्लब बौंसी के द्वारा गुरुवार को स्थानीय राजवीर मंदार इन होटल के प्रांगण में इंस्टॉलेशन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज कुशवाहा, लायन विनोद अग्रवाल, अनुपम सिंघानिया, अरविंदक्षण माडंम्बत सहित अन्य के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम आरंभ होने के बाद विश्व शांति अमर शहीदों एवं स्वर्गीय लाॅयन किशन जयसवाल के लिए 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में क्लब के द्वारा चलाए गए सेवा कार्यों की जानकारी के साथ-साथ नए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। क्लब के कई सदस्यों को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि, लायंस क्लब अंतरराष्ट्रीय सबसे बड़ी संस्था है। 




जो समाज सेवा के कार्यों को निस्वार्थ भाव से करती रहती है। क्लब के रितेश रंजन के द्वारा पिछले सत्र में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद गुंजन कुमारी, लाॅयन नम्रता सिंह, लाॅयन प्रकाश नंदा, गणपत मलिक, गोपाल ठेकरीवाल, अनूप घेड़िया, सत्यप्रिय झा, डॉ प्रभा रानी, पंकज टंडन के अलावा लायंस क्लब बौंसी के सुमित सुमन उर्फ सोनू चौधरी, मनीष केडिया, डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा, शारदा रंजन झा, शिव कुमार साह, धनंजय शाह, सौरभ चौधरी, संजीव साह, चंदन खेतान, विमल सर्राफ, राकेश शर्मा, सुजीत झा, पंकज दास, संजय कुमार संजय, आनंद जी, किशोर मंडल, ब्रजकिशोर सिंह, देवाशीष पांडे, अमित सिन्हा, राजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।

कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति