ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी बाजार के डैम रोड में शुक्रवार को बाइक पर सवार होकर स्कूल जा रहे शिक्षक दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार चनवे हाई स्कूल मनियारपुर के शिक्षक गंगेश चंद्र त्रिवेदी दो पहिया वाहन से स्कूल जाने के दौरान बाइक के टक्कर में बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद विद्यालय के सभी शिक्षकों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में बॉसी के
रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां दुर्घटना में जख्मी हुए शिक्षक का उपस्थित शिक्षकों द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया तत्पश्चात बेहतर इलाज हेतु उन्हें मायागंज भागलपुर अस्पताल एंबुलेंस के माध्यम से रेफर कर दिया गया है शिक्षक को कई जगहों पर बाइक दुर्घटना के कारण चोट आई है। दुर्घटना की सूचना के बाद स्कूल परिवार एवं स्कूल के बच्चे भी निराश है। हालांकि शिक्षक को खतरे से बाहर बताया जा रहा है।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें