ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। धान का बिचड़ा लगाने को लेकर हुए मारपीट में चाचा भतीजा सहित अन्य लोगों के जख्मी हो जाने का मामला सामने आया है। घटना बौंसी थाना क्षेत्र के भालजोर गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में धान का बिचड़ा लगाने को लेकर मारपीट की घटना में दोनों पक्ष के आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। रेफरल अस्पताल में उपचार कराने आए अनिल यादव ने आरोप लगाते हुए बताया कि, अपने चाचा बच्चू यादव के साथ खेत में धान का बिचड़ा डालने गए थे। इसी दौरान गांव के
ही मुनेश्वर यादव, नकुल यादव, भीम यादव सहित अन्य ने आकर मारपीट करना शुरू कर दिया और कहा कि यहां धान का बिचड़ा मत लगाओ। इनके साथ सम्मिलित अन्य लोगों ने लाठी-डंडे और लोहे के रोड से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना में चोट लगने के साथ-साथ नीलकंठ यादव को भी चोट लगी है। हालांकि दूसरे पक्ष के लोग को भी मारपीट के क्रम में चोट पहुंची है। परिजनों के द्वारा सभी पक्ष के लोगों को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अर्चना कुमारी के द्वारा सभी जख्मों का प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें