ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मुहर्रम पर्व को लेकर बंधुआकुरावा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से लोगों को शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का निर्देश दिया गया। जुलूस में डीजे एवं अश्लील गाना बजाने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई। साथ ही कहा गया कि गलत अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने शांतिपूर्ण ढंग से पर्व मनाने का निर्णय लिया। थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि शांति समिति की बैठक में
सर्वसम्मति से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई है। किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की बात कहते हुए कहा गया कि, अगर किसी भी प्रकार की अफवाहों की सूचना मिले तो अविलंब इसकी जानकारी पुलिस को देने का काम करें। बताया गया कि, जिस रूट का चयन पुलिस करेगी उसी रूट से जुलूस निकलेगा। जिसकी जानकारी पूर्व में ही थाना को देनी होगी। पुलिसकर्मी की मौजूदगी में जुलूस निकाला जाएगा। मोहर्रम पर्व को लेकर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। इस अवसर पर दोनों पक्ष के गणमान्य सहित अन्य लोग मौजूद थे।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें