ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मोहर्रम पर्व को लेकर बौसी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे इंस्पेक्टर अमेरिका राम ने उपस्थित लोगों से कहा कि जुलूस में किसी प्रकार का डीजे बजाने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। लाइसेंस धारी लोग ही जुलूस तय रुट के अनुसार निकाल सकते हैं। जुलूस में डीजे एवं अश्लील गाना पर पूर्णतः
प्रतिबंध रहेगी। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सादे लिबास में दंडाधिकारी एवं पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों ने एक स्वर में शांतिपूर्ण माहौल में पर मनाने का निर्णय लिया।बैठक में मुख्य रूप से सीओ विजय कुमार गुप्ता , बीडीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, शोएब इकबाल मो गब्बर , मो टापू, फकरुद्दीन, आदि मौजूद थे।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें