ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। मंदार की पावन भूमी पर आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज में लायंस क्लब ऑफ बौंसी के द्वारा जिला 322 E के मुख्य जिलापाल लॉयन विनोद अग्रवाल जी का मंदार की धरती पर पहली बार आगमन पर स्वागत समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि जिलापाल लॉयन विनोद अग्रवाल, उप जिलापाल लॉयन गणवंत मालिक, पूर्व जिलापाल लॉयन प्रकाश नंदा रहे। क्लब सदस्यों के द्वारा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। सभी ने मिल कर वृक्षारोपण किया। क्लब को
आगे बढ़ने के लिए जिलापाल के द्वारा दिशानिर्देश दिया गया, साथ ही पूरे सहयोग देने की बात कही गयी। इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ बौंसी के अध्यक्ष मनीष केडिया, सचिव सुमित सुमन उर्फ सोनू चौधरी, ज़ोन चेयरपर्सन शारदा रंजन झा, रीजन चेयरपर्सन उज्ज्वल कपूर, सौरभ चौधरी, डॉ० आर के पोद्दार, संजीव कुमार साह, संजय संजय, रितेश रंजन, सुशील बजाज, विश्वजीत सिंह, कौतुक बजाज एवं आर्ट एंड क्राफ्ट के संयोजक मनीष अग्रवाल उपस्थित थे।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें