ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बंधुआकुरावा थानाध्यक्ष ने लगातार अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ जारी रखा गया है। कभी शराब तो कभी देसी कट्टा के साथ अपराधी को पकड़ने में सफल हो रहे हैं। इसी कड़ी के तहत शनिवार को बौंसी अंचल क्षेत्र के बंधुआकुरावा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बंधुआकुरावा थानाध्यक्ष मंटू कुमार शनिवार को दल बल के साथ बघवा हाट की तरफ गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान हाट में एक
व्यक्ति पर संदेह होने पर तलाशी ली गई. तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के कमर से एक देशी कट्टा बरामद किया गया. उक्त व्यक्ति की पहचान बघवा निवासी कालेश्वर यादव के पुत्र कौशल कुमार के रूप में बताया गया है. उक्त व्यक्ति हथियार लेकर बघवा हाट परिसर में घूम रहा था. पुलिस ने शक के आधार पर तलाशी ली. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ करते हुए न्यायिक हिरासत में युवक को रविवार को जेल भेजा जाएगा।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें