ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड स्थित प्रताप नारायण देव संस्कृत महाविद्यालय में चल रहे सात दिवसीय वन महोत्सव का विधिवत समापन शुक्रवार को हो गया। समापन के अवसर पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कोमल भारती ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य पार्षद ने महाविद्यालय के द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, पूरी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रही है और इस प्रकार के वृक्षारोपण के आयोजन से निश्चित ही इस दिशा में हम एक कदम आगे बढ़ेंगे। हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक वृक्ष आवास लगाने चाहिए।
इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा के आगमन पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ रवीन्द्र प्रसाद ने उनका स्वागत करते हुए उनके आगमन पर हर्ष व्यक्त किया। महाविद्यालय की छात्राओं पार्वती कुमारी अंजली कुमारी एवं ब्यूटी कुमारी के द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके पूर्व मुख्य पार्षद के द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुभ शुरुआत की गई। डॉ. आदित्य प्रकाश और डॉ. रवीन्द्र प्रसाद ने स्वस्तिवाचन किया। अध्यक्षीय भाषण के बाद सभी अतिथियों के धन्यवाद ज्ञापन दी गई। इस अवसर पर काफी संख्या में कॉलेज के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं मौजूद थी।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें