ग्राम समाचार,बौंसी,बांका। बौंसी प्रखंड के श्यामबाजार स्थित सुप्रसिद्ध शिव मंदिर पिपेश्वरनाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा में गौकर्ण और धुंधकारी की कथा पूर्ण हुई। उसके बाद नवधा भक्ति के संबंध में विस्तार पूर्वक प्रवचन किया गया। बताते चलें कि आचार्य ओम प्रकाश जी महाराज के द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है। प्रवचन के बाद
प्रसाद वितरण किया गया। कथा के बाद भंडारे का भी आयोजन प्रतिदिन चल रहा है। इसके अलावा प्रतिदिन रुद्राभिषेक का भी आयोजन हो रहा है इसके अलावा संध्या आरती और प्रसाद वितरण लगातार समिति के द्वारा वितरण किया जा रहा है। मौके पर सोनू ठाकुर, सुभाष कापरी, अमित पासवान,निवास कुमार, विक्की शर्मा, बजरंगी पंडा, संजीव कुमार सहित समिति के कई सदस्य मौजूद थे।
सोनू गुप्ता,ग्राम समाचार संवाददाता,बौंसी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें