ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी प्रखंड अंतर्गत गोकुला पंचायत के मुखिया पति सह नगर पंचायत अंतर्गत हंसडीहा भागलपुर रोड स्थित होटल गोकुल विहार के मालिक श्रीकांत चौधरी पर इन दिनों चेक बाउंसिंग का मामला काफी उछाल मार रहा है। मालूम हो कि चेक बाउंसिंग के मामले को लेकर देवघर पुलिस लगातार जांच में जुटी हुई है। गोकुला पंचायत के मुखिया पति एवं होटल गोकुल बिहार के मालिक श्रीकांत चौधरी पर झारखंड के देवघर निवासी मिथिलेश चौधरी ने उनके ऊपर चेक बाउंसिंग के मामले को लेकर नगर थाने में कांड संख्या 0308/2023 के तहत मामला दर्ज कराया है। इस मामले को लेकर झारखंड के देवघर पुलिस पहुंच गई बौंसी आरोपी के घर और छानबीन करने लगी। पुलिस के अनुसार झारखंड पुलिस स्थानीय थाना क्षेत्र में पहुंच गई। इस
मामले में पूछे जाने पर अनुसंधानकर्ता अभिनव गौतम ने बताया कि, मामले की छानबीन जा रही है। जल्द ही इस मामले के खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने उनके होटल पर जाकर पूछताछ की है। जिसमें की बताया गया श्रीकांत चौधरी अभी कुछ खास काम से बाहर गए हुए हैं। फिलहाल आरोपी को इस के आधार पर 5 दिनों की मोहलत भी दी गई है। जवाब होने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। मालूम हो कि, श्रीकांत चौधरी के ऊपर चेक बाउंसिंग का मामला अलग-अलग थाने में दर्ज कराई गई है। जिसकी छानबीन की जा रही है। वहीं आरोपी श्रीकांत चौधरी ने भी बांका कोर्ट में 8 नवंबर को कुछ लोगों के खिलाफ उसने धोखा से उनके चेक पर हस्ताक्षर करा कर चेक बाउंस का मामला दर्ज कराया है। अब देखना है कि, यह मामला सही है या गलत और क्या करती है इस मामले में देवघर पुलिस एवं बांका पुलिस।कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें