ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। बौंसी मुख्य बाजार स्थित चौक पर रविवार की देर शाम डाक बम सेवा समिति शिविर का और लायंस क्लब डाक बम सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। दोनों शिविरों का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। दोनों सेवा शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, इंस्पेक्टर अमेरिका राम और थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं इंस्पेक्टर ने कहा कि, कांवरियों की श्रद्धा पूर्वक सेवा हेतु कांवरिया पथ में निःशुल्क सेवा शिविर लगाया जाता है। इस रास्ते से बासुकीनाथ धाम की पैदल यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की सेवा साक्षात भगवान शिव की सेवा करने के बराबर है। शिविर में कांवरियों के लिए शुद्ध पेयजल, गर्म पानी, प्राथमिक उपचार, डाक बम
सेवा, दंडी बम सेवा, नींबू चाय, दूध चाय, फल आदि की व्यवस्था की गई है। मालूम हो कि, शिविर में कांवरियों की सेवा के लिए स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। बताया गया कि, 24 घंटे यहां पर चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति रहेगी। इस अवसर पर डॉ उत्तम कुमार, पीओ संजीव कुमार, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजय सिंह,अस्पताल प्रबंधक अमित कुमार, डाक बम सेवा शिविर के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, देवाशीष पांडे, प्रदीप झा, पवन बिहारी, ब्रज किशोर सिंह, अजय साह, दामोदर बाबा, जबकि लायंस क्लब के शिविर में कोषाध्यक्ष मनीष केडिया, सचिव सुमित सुमन उर्फ सोनू चौधरी, शिव कुमार साह, सुशील बजाज सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। मालूम हो कि इस रास्ते बाबा बासुकीनाथ धाम में सैकड़ों की संख्या में कावड़िया जलाभिषेक करने के लिए जाते हैं।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें