ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिला धात्री महिला अति कुपोषित बच्चे आदि को मिलने वाली पूरक अहार में सेविका द्वारा भारी अनियमितता बरतने की बात सामने आई है। बता दें कि सेविका द्वारा अनियमितता बरतने की मामला प्रखंड क्षेत्र में सुर्खियों पर छाई हुई है। बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से सेविका की मनोबल आसमान छू रही है। सेविका की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि लाभुक भी कैमरा के सामने बोलने से कतराते नजर आते हैं। लेकिन विभागीय शिथिलता के आगे सब खानापूर्ति हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार 22 जुलाई को विभागीय निर्देशानुसार आंगनवाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन वितरण करना सुनिश्चित की गई थी। जिसमें 8 गर्भवती महिला 8 धात्री महिला एवं किशोरी कुपोषित अति कुपोषित बच्चों को सुखा राशन चावल मूंग दाल सोयाबीन बरी सोयाबीन तेल मिक्स मसाला नमक आदि मिलना था। लेकिन कई आंगनवाडी सहित दक्षिणी बारने पंचायत के सिद्धूडीह गांव अवस्थित आंगनबाड़ी कोड संख्या 147 की सेविका
रूबी कुमारी द्वारा 3:00 बजे तक किसी भी लाभुक टेक होम राशन वितरण नहीं की गई थी। जिसकी जानकारी पर स्थानीय पत्रकार केंद्र पर पहुंचते ही सेविका हरकत में आई और सहायिका द्वारा 2 गर्भवती महिला एवं 2 कुपोषित बच्चे के अभिभावक को बुलाकर सुखा राशन वितरण किया गया जबकि सेविका द्वारा वितरण पुस्तिका पर सभी लाभुक का नाम से अंकित कर दी गई थी। वितरण में बगैर माप तोल किए उसना चावल लगभग 2 केजी मसूर दाल लगभग 700 ग्राम सोयाबीन तेल ढाई सौ ग्राम सोयाबीन बरी 200 ग्राम सूखा मसाला 10 ग्राम वितरण किया गया। इस मामले में कुछ गर्भवती महिलाओं ने बताई की सेविका द्वारा टेक होम राशन वितरण करने की कोई सूचना नहीं दी गई थी। इस संबंध में सीडीपीओ विभा कुमारी ने बताई की सेविका द्वारा अनियमितता बरतने की बात सामने आई है जांच कर कारवाई की जाएगी।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें