ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार शिक्षा परियोजना के आलोक में वर्ष 2024 के तहत फर्स्ट टर्मिनल परीक्षा 2023 विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में संपन्न कराया गया। टर्मिनल परीक्षा में दशम वर्ग के कुल 282 एवं नवंबर के 350 छात्र छात्राओं ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराया गया। जिसमें प्रथम पाली में दशम वर्ग एवं द्वितीय पाली में नवंबर के छात्र-छात्राएं परीक्षा ली गई। अंतिम परीक्षा 1 अगस्त को एवं प्रैक्टिकल परीक्षा 2 अगस्त
को ली जाएगी। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव ने बताया कि टर्मिनल परीक्षा में विद्यालय के सभी छात्र छात्राएं द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया है। परीक्षा केंद्र पर विद्यालय के शिक्षक प्राचार्य अशोक कुमार यादव श्री जय प्रकाश गुप्ता संजय कुमार मिश्र श्रीमती सविता कुमारी श्री सुनील कुमार योगेश कुमार विकास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना किया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें