Chandan News: शराब कारोबारियों की अब खैर नहीं आनंदपुर पुलिस ने 30 लीटर महुआ शराब के साथ दो कारोबारी को किया गिरफ्तार

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। कहते हैं कि तू डाल डाल तो मैं पात पात। ऐसे ही मामला शराब कारोबारियों एवं बांका पुलिस के बीच चल रही है। जहां बांका पुलिस  शराब कारोबारियों व शराब पियक्कड़ों के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाकर सलाखों के पीछे धकेल रही है बावजूद शराब कारोबारी पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर चोरी-छिपे शराब कारोबारी करने में बाज नहीं आ रही है। बता दें कि बांका पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर लगातार चलाए जा रहे शराब एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर आनंदपुर ओपी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में ए एस आई 

श्याम जी रजक व पुलिस बल के संयुक्त में बुधवार शाम करीब 7 बजे आनंदपुर ओपी क्षेत्र के चिंगुलिया गांव से दो शराब कारोबारी को अलग-अलग पांच डिब्बे में रखें कुल 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिसकी पहचान चिंगुलिया गांव के भीखन पासवान पिता स्वर्गीय गिरधारी पासवान व उसके पुत्र रामविलास पासवान के रूप में की गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गिरफ्तार शराब कारोबारी अपने घर से कुछ दूर जंगल की ओर शराब बनाकर कारोबार करता है। जिसके विरुद्ध छापेमारी कर 30 लीटर महुआ शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों शराब कारोबारी के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई करते हुए गुरुवार को जेल भेज दिया जाएगा।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें