Chandan News: बांस लदे ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की हुई दर्दनाक मौत परिजनों में मचा कोहराम

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। सावन में दुकान खोलने के लिए बांस लाने गए एक युवक की झारखंड देवघर जिला के बिचगड़हा पंचायत के छोटनडीह गांव स्थित पुलिया के समीप ट्रैक्टर पलटने से कोरिया पंचायत के भोडाबाजार गांव के 40 वर्षीय प्रकाश खैरा पिता गुलाबी पुझार की दर्दनाक मौत हो गई।मृतक को उसी गांव के राजेश मंडल द्वारा मजदूर के रुप में बांस काटने और लाने के लिए झारखंड के रिखिया थाना के राडिया (बेहंगा)गांव ले जाया गया था। वहां देर शाम ट्रैक्टर पर अत्यधिक बास लोड करने के बाद राजेश मंडल  ट्रैक्टर चलाते हुए घर लौट रहा था।ट्रैक्टर पर ओवरलोड बांस रहने की वजह से कुछ ही दूरी पर ट्रैक्टर ट्रेलर की खिचा टुट जाने से असंतुलित होकर ट्रैक्टर की इंजन सड़क पर ही उलट गया।जहां मजदूर प्रकाश कुमार की दबकर तड़प टड़प कर जान चली गई।घटना की सुचना पर पहुंचे रिखिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सोंप दिया।शव घर पहुंचते ही आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों 

 ने मृतक युवक की शव को ट्रैक्टर मालिक के घर सामने लाकर रख दिया तथा घर को घेरकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व एकलौती बेटी की शादी करने व भरण पोषणहेतु मुआवजा देने की मांग करते हुए धरना पर बैठ गया। मृतक के परिजन ट्रैक्टर मालिक सह पंचायत समिति सदस्य राजेश मंडल पर आरोप लगा रहे हैं कि, अत्यधिक बांस लोड रहने की वजह से हासदा हुआ है। ओवरलोड बांस लोड करने की वजह से ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस आशय का आवेदन पीड़ित द्वारा चांदन थाना में दिया गया है। लेकिन घटनास्थल झारखंड का होने के कारण उसे झारखंड में ही आवेदन देने को कहा जा रहा है। जबकी मृतक युवक और ट्रैक्टर मालिक चांदन थाना क्षेत्र का है। मृतक के शव गांव में पहुंचने के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया है। मृतक के एक पुत्र विकास कुमार 11वर्ष और एक पुत्री पार्वती कुमारी की उम्र 8 वर्ष है। इसके अलावे बुजुर्ग माता-पिता का वही मात्र एक सहारा था। जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार को पालता था।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति