ग्राम समाचार,चांदन,बांका। एक तरफ जहां विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला कड़ी सुरक्षा के बीच तपती धूप का प्रवाह ना करते हुए श्रद्धालुओं की भीड़ में इजाफा देखने को मिल रही है। वही कांवरिया के भेष में चोरों का तांडव भी सामने आ रही है। ताजा मामला मंगलवार की है जहां कांवरिया का सामान गायब करने वाला गिरोह भी सक्रिय होकर हाथ साफ करने में तरह-तरह के हथकंडे अपना आ रहे हैं। ऐसी गिरोह के दो सदस्य को चोरी के दो मोबाइल के साथ गोड़ियारी अस्थाई थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार द्वारा कांवरिया वेश में गिरफ्तार कर बांका जेल भेज दिया गया है। दर्ज प्राथमिकी में रविंद्र कुमार ने लिखा है कि उनकी ड्यूटी अस्थाई थाना कांवरिया पथ के गोड़ियारी में है। 10 जुलाई को गोरखपुर उत्तरप्रदेश निवासी दयानंद पासवान की मोबाइल इनारावरण और हड़खार धर्मशाला के बीच
चोरी हो गयी। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराने के बाद वे उसकी खोज के लिए कांवरिया पथ पर निकले कुछ ही दूरी पर दोनों युवक पुलिस को देख कर छिपने लगे। संदेह होने पर पुलिस द्वारा दोनों को पकड़ कर अस्थाई थाना लाया गया। जहां एक युवक के पास से एक मोबाइल जबकि दूसरे के पास से चार्जर लगा मोबाइल बरामद किया गया। दोनों मोबाइल के संबंध में कुछ भी सही नही बताया गया। जबकि एक मोबाइल रास्ते में गिरा हुआ जबकि दूसरे ने एक मोबाइल चोरी करने की बात को स्वीकार किया। गिरफ्तार दोनों युवक फुलवारीशरीफ पटना निवासी साहिल कुमार और मनीष कुमार बताया जाता है। दोनों को बांका जेल भेज दिया गया है।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें