Chandan News: जिला प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला कि उद्घाटन समारोह आयोजित

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 4 जुलाई मंगलवार आरंभ हो रही है। मेला में विधि व्यवस्था को लेकर जिला अधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के निर्देश पर संबंधित पदाधिकारी गण मुस्तैदी से कांवरिया पथ में पढ़ने वाले यात्री ठहराव टेंट धर्मशाला समुदायिक भवन आदि स्थानों पर पर्याप्त सुविधा प्रधान करने हेतु अंतिम चरण तक कर लिया गया है। वहीं विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला प्रशासन की ओर से सुल्तानगंज से लेकर झारखंड बॉर्डर स्थित दुम्मा मोड़ तक गंगा की बालू बिछाने का काम भी पूरा कर लिया गया है। जिससे पैदल चलने वाले कांवर यात्रियों को राहत मिलेगी। ज्ञात हो कि अगले वर्ष प्रशासनिक व्यवस्था मात्र 1 महीने थी लेकिन इस बार मलमास लगने के कारण 60 दिनों की सावन हो रही है इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 2 महीने तक प्रशासनिक व्यवस्था यथावत रखने की बात कही गई है। वहीं श्रावणी मेला की शुरुआत मंगलवार 4 जुलाई 

को होने जा रही है। जिसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से श्रावणी मेला 2023 का शुभारंभ पूर्व की तरह कांवरिया पथ के बांका जिला अंतर्गत बॉर्डर के धौरी में विधिवत उद्घाटन बिहार के लघु जल संसाधन विभाग मंत्री जयंत सिंह के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया जाएगा। इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि बांका सांसद गिरधारी यादव की अध्यक्षता में संपन्न की जाएगी।जिसमें मुख्य रूप से बांका विधायक रामनारायण मंडल बेलहर विधायक मनोज यादव, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, कटोरिया विधायिका डॉक्टर निक्की हेंब्रम, बांका भागलपुर विधान परिषद संजीव कुमार सिंह, कोसी विधान पार्षद विजय कुमार सिंह, आदी जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम को आगाज प्रशासनिक तैयारियों के बीच जिला अधिकारी अंशुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश के नेतृत्व में संपन्न की जाएगी। उद्घाटन समारोह स्थल पर पर्याप्त दंडाधिकारी के अलावा बांका के वरीय प्राधिकारी मौजूद रहेंगे।जिसकी तैयारी अंतिम चरण पर चल रही है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति