ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांन्दन प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर एके सिन्हा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह को जिला अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार विकास से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय कक्ष में आहूत की गई। इस कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित कर टीवी मुक्त पंचायत "पहल" का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में जिले की सभी प्रखंड, अंचल के प्रशासनिक पदाधिकारी के अलावा स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारीगण
एवं प्रभारी चिकित्सक व स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ-साथ जिले के वरीय पदाधिकारी बांका एसडीएम अरुण कुमार सिंह उप विकास आयुक्त कौशलेंद्र कुमार,एडीएम माधव कुमार सिंह आदि मौजूद थे। डीएम की अध्यक्षता में सभी प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांन्दन प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा एवं स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह द्वारा सीएचसी चांदन अस्पताल की सौंदर्य करण एवं स्वास्थ्य व्यवस्था में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें