ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना मे 4 लोग जख्मी होने कि मामला सामने आई है।जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम पाण्डेयडीह लाहाबन मुख्य मार्ग के चांदन नदी पुल के समीप दो बाइक की आमने सामने की भिड़ंत मे जहां 3 लोग जख्मी हो गये।वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय के जिला परिषद निरीक्षण भवन के समीर बाइक की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप में जख्मी हो गया। पहली घटना दो बाइक की भिड़ंत में हुए जख्मी की पहचान नावाडीह
निवासी राजकुमार रमानी पिता नरेश रमानी व चंदन तुरी पिता पालु तुरी एवं झींगाझाल निवासी देवेंद्र चौधरी पिता शंकर चौधरी की गंभीर स्थिति मे देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन से प्राथमिक इलाज के बाद देवघर रेफर कर दिया गया ।जबकि दूसरी घटना बाइक की टक्कर मे जख्मी चांदन पंचायत के कोड़ाडीह गांव निवासी दिलीप कोड़ा बताया गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उपचार कर गंभीर रूप में जख्मी को बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें