ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी क्षेत्र के पूर्वी कट सकरा पंचायत अंतर्गत फुल जोरा गांव की एक महिला वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो जाने की घटना सामने आई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे के करीब अचानक आई झमाझम बारिश को देखते हुए गांव के चथरु सिंह की बेटी संगीता देवी पति महेंद्र सिंह उम्र 32 वर्ष अपने खेल रहे बच्चे को लेने बहियार के खेत में जामुन पेड के नीचे आ गई। वही तेज हवा और बारिश के बीच आई वज्रपात के चपेट में आने से जामुन पेड़ के नीचे खड़ी संगीता देवी की मौत हो गई। घटना की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीण दौड़ कर जब तक पहुंची तब
तक उनकी मौत हो चुकी थी जिसे परिजनों ने खाट पर उठाकर घर ले आई। जिसकी जानकारी पर ग्राम पंचायत के पूर्व मुखिया भैरो मरीक आदि मृतिका संगीता देवी के परिजन से मिलकर सांत्वना दिए। बताया जा रहा है कि मृतिका की शादी झारखंड जिले में हुई है पति विकलांग होने के कारण मायके में ही रहकर गुजर-बसर कर रही थी। वज्रपात से हुई मौत की घटना की जानकारी पर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार के निर्देश पर एएसआई श्याम जी रजक दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मृत शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम हेतु बांका भेज दिया है। इधर स्थानीय प्रतिनिधि पूर्व मुखिया भैरो मरीक ने चांदन सी ओ प्रशांत शांडिल्य आवेदन देकर आपदा प्रबंधन द्वारा आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग की है। इधर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने मृतक के परिजन को आपदा प्रबंधन द्वारा मिलने वाली उचित मुआवजा दिलवाले की बात कही है।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें