ग्राम समाचार,चांदन,बांका। मुहर्रम को लेकर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह 7 बजे क्षेत्र के सरकंडा लहरिया जीरोपहरी दोमुहान आदि मुस्लिम समुदाय गांव सहित भैरोगंज बाजार में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में थाना के ए एसआई श्याम जी रजक समेत दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे। वही फ्लैग मार्च के दौरान ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मोहर्रम पर्व परंपरागत रूप से एवं संप्रदायिक सौहार्द पूर्वक मनाना
है। जबकि आज फ्लैग मार्च के पूर्व आनंदपुर ओपी थाना परिसर में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण बनाने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित कर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की थी। बताया कि मोहर्रम पर्व के दौरान किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। पर्व के दौरान पुलिस की पैनी नजर रहेगी तथा सोशल मीडिया पर भ्रामक फोटो वीडियो या आपत्तिजनक अफवाह फैलाने वाले पर पुलिस पैनी नजर बनाए रहेगी।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें