Chandan News: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज और बांका सांसद गिरधारी यादव ने किया उद्घाटन।

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। मंगलवार को साल के पहले सावन मास की तिथि को बांका में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन बांका सांसद गिरधारी यादव,बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज और एमएलसी विजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर नारियल फोड़ते हुए कांवरिया पथ में बांका जिला का प्रवेश द्वार धौरी बॉर्डर पर किया गया।इस दौरान बांका डीएम अंशुल कुमार, एसपी डॉ सत्यप्रकाश,बेलहर विधायक मनोज चौधरी समेत कई जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।जगह जगह पर कांवरिया बम के लिए किए गए सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री ने कहा कि 


पुरा जिला प्रशासन कांवरिया की सेवा में संकल्पित होकर कार्य कर रही है। पुरे रास्ते में गंगा नदी का बालू बिछाया गया है। अबरखा में 600 बेड का टेंट सिटी भी बनाया गया है।इस बार दो माह तक चलने वाले श्रावणी मेला को लेकर बांका एडीएम,बांका एसडीएम से लेकर तमाम आला अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है। जगह जगह पर डार्क जोन को चिन्हित करते हुए लाइटिंग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही किसी भी असुविधा से बचने के लिए कई अस्थायी थाना,अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र और वॉच टावर भी बनाए गए हैं। जबकी पहले दिन से ही  झमाझम बारिश के बीच कांवरिया पथ शिवभक्त श्रद्धालुओं की जत्था निकलना प्रारंभ हो गई है। बावजूद विभिन्न जगहों पर यात्रियों की सुविधा को लेकर कार्य चल रही है।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति