ग्राम समाचार,चांदन,बांका। खबर बांका जिले चांदन प्रखंड की है जहां चल रहे जमीन का सर्वे एवं नापी के नाम पर चान्दन प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित अमीन एवं कर्मचारी द्वारा ग्रामीणों से मोटी रिश्वत मांगने का मामला प्रकाश में आया है। ताजा मामला अंचल चांदन के सिलजोरी पंचायतअंतर्गत, कसाई मौजा, थाना नंबर 172 के अंतर्गत चल रहे सर्वे कार्यक्रम में सर्वे अमीन एवं अन्य सभी कर्मचारी के द्वारा मनमाने ढंग से मापी कर मोटी रकम का रिश्वत की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर मुख्यमंत्री पटना, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री, सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार पटना, जिला अधिकारी बांका,अंचल अधिकारी चान्दन सहित बेलहर विधायक मनोज यादव को आवेदन देकर सर्वे अमीन रंजन कुमार के खिलाफ आवेदन देते हुए जांचों उपरांत कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में जमीन सर्वेयर अमीन रंजन कुमार ने बताया कि किसानों द्वारा लगाया गया आरोप झूठा है। जबकि चांदन प्रखंड क्षेत्र में हो रहे सर्वे के नाम पर कई गांव में यह मामला सामने आया था कि सर्वे अमीन
द्वारा किसानों को डरा धमका कर रिश्वत लेकर काम कर रहे हैं। लेकिन किसी ने आवेदन देकर करवाई करने की गुहार नहीं लगाया गया था। लेकिन गुरुवार को सिलजोरी पंचायत के कसाई गांव निवासी अशोक यादव, विजय यादव, बेबी यादव, अर्जुन यादव, नारायण पोद्दार, नुनेश्वर यादव, राजेंद्र यादव, रामू यादव एवं सैकड़ों ग्रामीणों ने आवेदन पर हस्ताक्षर कर जिलाधिकारी सहित मुख्यमंत्री को आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाया है। ऐसे ही मामला दक्षिणी बारने एवं उत्तरी बारने पंचायत के दर्जनों किसान जमीन सर्वे के दोहन का शिकार हो रही है। कुछ ग्रामीणों से पूछे जाने पर नाम नहीं छापने की शर्त पर बताते हैं कि सर्वेयर द्वारा हम किसानों से यह कहकर पैसा ऐंठ लेते हैं कि यदि पैसा नहीं देते हो तो आपके सभी जमीन बिहार सरकार में बदल देंगे। जो कोई फिर उसे सही नहीं कर सकेगा। जिसके कारण भोले-भाले किसान सर्वेयर के चंगुल में फंस कर दोहन का शिकार हो रहे हैं।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें