ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार शिक्षा परियोजना बांका के आलोक में नवम कक्षा में शत-प्रतिशत नामांकन को सफल बनाने के लिए प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय भैरोगंज के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव के नेतृत्व में स्कूल प्रांगण से लेकर भैरोपुर मोड़ तक बच्चों द्वारा निकाला पैदल मार्च। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव ने बताया कि बिहार सरकार ने नवम वर्ग में 10 जुलाई से 30 जुलाई तक के लिए विशेष नामांकन अभियान चलाया है। बिहार समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में विद्यालय के सभी छात्रों शिक्षकों ने कक्षा नवम में विशेष नामांकन अभियान प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत स्कूल प्रांगण
से लेकर भैरोपुर मोड़ तक पैदल मार्च निकालकर बच्चों एवं अभिभावकों को कक्षा नवम में नामांकन के लिए जागरूक किया गया है साथ ही सभी अभिभावकों से अपील किया गया कि वे अपने बच्चों को प्रतिदिन समय पर विद्यालय भेजें जिससे कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हो सके। साथ ही साथ बच्चों द्वारा पैदल मार्च के तहत अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है कि जो बच्चे अब तक किसी कारण बस विद्यालय में नामांकन नहीं ले पाए हैं वैसे विद्यार्थी अपने अपने अभिभावक से हस्ताक्षर युक्त आवेदन देखकर निशुल्क नामांकन करवा लें। मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार यादव, शिक्षिका प्रतिभा पाठक, सविता कुमारी, शिक्षक योगेश कुमार विकास, जयप्रकाश गुप्ता, संजय कुमार मिश्र, सुनील कुमार आदि शामिल थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें