ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चंदवारी पंचायत की मध्य विद्यालय कनौदी (उर्दू) की पदस्थापित सहायक शिक्षिका साधना कुमारी ने रसोईया रवीना बीबी के ससुर मोहम्मद उद्दीन अंसारी एवं उसके पुत्र वसीम अंसारी सास जैतून बीबी के विरुद्ध आनंदपुर ओपी थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। आवेदन ने बताया कि बुधवार 13 जुलाई को मैं अपने विद्यालय के ऑफिस में झाड़ू लगा रही थी इसी बीच राज्य सचिव श्रीमान केके पाठक के आदेशानुसार प्रखंड कार्यालय से ही निरीक्षण हेतु पदाधिकारी आने पर झाड़ू लगाते देख। रसोईया नहीं होने की बात बताई गई। जिसके कारण कुछ मिनटों बाद रसोईया के ससुर मोहम्मद उद्दीन अंसारी आदि
परिजन मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज करने लगे जब मैं उसका वीडियो बनाने लगी तो मोबाइल भी छीनने का प्रयास करने लगा। उन्होंने बताया कि हिंदू समाज की अकेली महिला होने के कारण अक्सर मेरे साथ उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा अभद्र व्यवहार क्या करते हैं जिससे मुझे जान की खतरा बनी हुई है। इस संबंध में आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के अनुसार जांच पड़ताल कर दोषी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने प्रेस मीडिया के माध्यम से दुख भरी कहानी बताती बताई कि मेरे पति इस स्कूल में योगदान दिए थे। उनके स्वर्गवास हो जाने पर अनुकंपा के आधार पर मुझे सहायक शिक्षिका के रूप में नियुक्त की गई है।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें