ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सुईया परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन प्रभारी एके सिन्हा की अध्यक्षता में आशा दिवस के तहत मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से अस्पताल के बीसीएम संजय कुमार के अलावा दर्जनों आशा एवं फैसिलिटेटर आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे। बैठक में बीसीएम संजय कुमार द्वारा सभी आशा कार्यकर्ताओं की बारी बारी से ड्यू सर्वे का अवलोकन किया साथ ही साथ सभी आशा दीदियों को संस्थागत प्रसव में वृद्धि लाने हेतु आर आई कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। वही इस बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सक एके सिन्हा ने 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाली बंध्याकरण पखवारा दिवस में अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी महिला
बंध्याकरण करवाने का निर्देशित किया। साथ ही साथ सरकार द्वारा निर्गत आयुष्मान भारत कार्ड लोगों तक पहुंच कर अधिक से अधिक लोगों को बनवाने सहयोग करने की बात कही। इसी दौरान बीसीएम संजय कुमार ने बताया कि 16 जून से 30 जून तक चल रहे सघन दस्त अभियान के तहत घर घर ओ आर एस एवं जिंक टैबलेट वितरण करने की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। जिसे लेकर उन्होंने सभी आशाओं को निर्देशित किया कि जो आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में अब तक ओ आर एस जिंक वितरण नहीं किया है उसे 15 जुलाई तक वितरण कर अभियान को सफल बनावे साथ ही साथ उन्होंने बताया कि इस अभियान में जांच के दौरान कोताही बरतने पर चिन्हित आशा के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें