ग्राम समाचार,चांदन,बांका। खबर बांका जिले की सूइया थाना की है जहां सुइया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार लगातार तीन बड़ी शराब की खेप पकड़ने में सफलता हासिल कर लिए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार 2 बजे रात्रि गस्ती अभियान चलाकर सादे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार से 25 पेटी में 750ml की 48 बोतल एवं 375ml की 503 बोतल मैकडोल कंपनी के विदेशी शराब बरामद करने में सफलता हासिल की है। कहते हैं ना "तू डाल डाल, मैं पात पात" वाली कहानी बांका मैं देखने को मिल रही है। एक तरफ सावन महीना शुरू होते ही झारखंड में सभी सरकारी शराब दुकानें बंद कर दी गई है। बावजूद बिहार वासियों के लिए शराब की पैमाने एवं जाम से जाम लगाने के लिए शराब कारोबारियों को शराब उपलब्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़े जा रहे हैं। ऐसे शराब कारोबारियों को धूल चटाने में बांका पुलिस हर कदम पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा कर शराब की खेप के साथ-साथ कारोबारियों को भी सलाखों के पीछे भेजने वाले थाना के एसआई को पुलिस अधीक्षक बांका द्वारा सम्मानित भी किए जा रहे हैं। उपरोक्त संबंध में जानकारी देते हुए बांका जिले की सुइया थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि
गुप्त सूचना मिली थी की देवघर की ओर से शराब की बड़ी खेप जा रही है। जिसकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुइया थाना मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के दौरान देवघर की ओर से आ रहे सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार चालक पुलिस को देखते ही बरगुनिया मोड़ की ओर मुड़ कर भागने लगे। पीछा करने पर तेजी से भाग रहे कार को शराब कारोबारी सह सचालक नदी पुल के समीप कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर फरार हो गया।जब कार की जब तलाशी ली गई तो कार के डिक्की में छुपा कर ले जा रहे 25 पेटी में कुल 552 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं सुइया थानाध्यक्ष मनीष कुमार बरामद शराब एवं प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई है। वहीं दूसरी ओर चान्दन पुलिस 289 बोतल विदेशी शराब एवं 156 पाउच सहित प्रयुक्त वाहन समेत दो शराब तस्कर किया गिरफ्तार। बताया गया कि अभियान के तहत एएसआई गोरखनाथ आदि पुलिस बल ने देवघर की ओर से आ रहे एक कार को संदेह पर पीछा करते हुए झींगा झाल के समीप खदेड़ धर दबोचा। कार की तलाशी लेने पर शराब कारोबारी रांची जिला के मधुकम निवासी मुकेश कुमार एवं गया जिला के रामपुर थाना अंतर्गत बिहटा गांव निवासी चंदन कुमार पासवान को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। कार की तलाशी लेने पर मैकडोल कंपनी के 180ml की 56 बोतल रोली स्टेज कंपनी के 375ml की 289 बोतल विदेशी शराब जबकि गई। जिसे लेकर चान्दन थाना अध्यक्ष नसीम खान द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर को जेल भेज दिया जाएगा। वही पुलिस द्वारा खराब कारोबारियों को लगातार नकेल कसने से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें