ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन थाना अंतर्गत रामपुर गांव के एक प्रेमी ने बीते सोमवार की सुबह 10 बजे सुसाइड कर लेने की बात सामने आई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रेमिका द्वारा शादी से इनकार करने पर 22 वर्षीय युवक आहत होकर अपने कमरे के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। ज्ञात हो कि चांदन थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर निवासी जयप्रकाश ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र अजय कुमार ठाकुर विगत 5 सालों से गुजरात के राजकोट में मजदूरी का काम कर रहा था। इसी बीच मृतक अजय कुमार ठाकुर को पड़ोसी गांव डुमरथर निवासी एक लड़की से प्रेम हो गई। इस क्रम में दोनों आपस में मिलना जुलना प्रारंभ हो गई थी। एवं मोबाइल के जरिए फेस टू फेस नित्य दिन बातें होने लगी। प्रेम में एक दूसरे के प्रति पागलपन आ गई। लेकिन सोमवार सुबह मोबाइल के जरिए ही प्रेम प्रसंग की चल रही बातों के दौरान प्रेमिका ने अजय कुमार ठाकुर से शादी करने से इंकार कर गई। जिससे प्रेमी मृतक अजय कुमार ठाकुर आहत होकर अपने कमरे के अंदर प्रेमिका को वीडियो
कॉलिंग दिखाते हुए फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। जिसकी सूचना किसी अज्ञात मोबाइल के जरिए मृतक प्रेमी के ममेरा भाई को सूचना दी गई। सूचना पाते ही काम कर रहे ममेरा भाई दौड़ कर भाड़े पर रह रहे अजय कुमार ठाकुर के कमरे के पास आया। लेकिन बहुत देर हो चुकी थी कमरे के दरवाजा बंद पड़ी हुई थी। सूचना के आधार पर दरवाजा तोड़ा गया जहां अजय कुमार ठाकुर पंखे से झूलता हुआ मृत पड़ा हुआ था। मृतक के पिता जय प्रकाश ठाकुर ने बताया कि हमें इसकी किसी प्रकार की कोई भनक नहीं था। लेकिन अब घटना घटने के बाद मुझे पता चला की मेरे पुत्र के साथ किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उन्होंने कहा कि मुझे पांच पुत्री एवं एक इकलौता पुत्र अजय कुमार ठाकुर था। जो आज बहनों के खातिर परदेस जाकर दैनिक मजदूरी कर पूरे परिवार का दैनिक खर्च अपने ऊपर उठा कर भरण पोषण कर रहा था। लेकिन प्रेम प्रसंग में फंस कर आज अपनी आत्म लीला समाप्त कर लिया। मृतक अजय कुमार ठाकुर का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी छा गई। अजय की पूरी परिवार में दहाड़ मार मार कर रोने लगी। बहनों अजय कुमार ठाकुर के शव पर लिपटकर कहने लगी भैया मेरी अब मैं राखी किसके हाथों में बांध दूंगी, हम बहनों के बीच एक ही चिराग था जो आज इस दुनिया से चला गया। हाय रे भगवान यह आपकी केशे लीला है। मेरा भाई क्यों छीन लिया। दहाड़ मार मार कर शव के पास मौजूद तमाम ग्रामीणों का आंखों को उस हृदय विदारक दृश्य देखकर सभी लोगों की आंखें नमन हो गई।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें