Chandan News: एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश द्वारा अपराध गोष्ठी आयोजित कर लंबित कांडों का अभिलंब निष्पादन करने का दिया निर्देश

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के आनंदपुर ओपी थाना परिसर में शुक्रवार सात जुलाई 2023 को बांका पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम एसपी को ससस्त्र पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किए।  तत्पश्चात आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने एसपी को गुलदस्ता भेंट किया। अपराध गोष्टी में बांका जिला के सभी थाना अध्यक्ष, ओपी अध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, बांका, बौसी, कटोरिया, रजौन, परिचारी प्रवर पुलिस केंद्र अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बांका बेलहर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बांका सहित पुलिस कार्यालय एवं पुलिस केंद्र बांका में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी, महिला  थाना अध्यक्ष आदि पुलिस कर्मी उपस्थित थे।आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सत्य प्रकाश द्वारा माह जून 2023 में प्रतिवेदक कांडों की सभी थाना अध्यक्षों के लंबित कांडो का बारी बारी से समीक्षा की गई। समीक्षा उपरांत जिला अंतर्गत प्रतिनिधि महत्वपूर्ण कांड के अनुसंधान में पाई गई त्रुटि एवं उसका निराकरण कैसे किया जाए तथा अपराध पर अंकुश लगाने हेतु सभी थानाध्यक्षों अंचल प्रशिक्षकों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण एवं अनुसंधान नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ 4 जुलाई से चल रहे श्रावणी मेला को देखते हुए संध्या एवं रात्रि में सघन गश्ती करने का निर्देश दिया। सघन गश्ती अभियान के तहत खासकर वित्तीय संस्थान, तथा बैंक, एटीएम, एवं सीएसपी, के आसपास निश्चित रूप से गस्ती कराने का निर्देश दिए। साथ ही साथ एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को स्वयं सक्रिय होकर रात्रि में अपने-अपने थाना क्षेत्र के भ्रमण सील रहकर रोको टोको अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों को जांच करने का निर्देश दिया। इसके अलावा अवैध शराब की तस्करी, भंडारण, परिवहन, तथा अवैध 

उत्खनन, के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही एसपी ने 29 जुलाई को मुहर्रम पर्व को लेकर सभी थाना अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में चौकसी बरतने की बात कही। इसके अलावा त्यौहार को देखते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने को लेकर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई करने की बात कही। जिससे त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न हो। इसी क्रम में एसपी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले थाना अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को उपहार स्वरूप प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ उनके कार्य एवं उपलब्धि को देख प्रशंसा भी किए। जिसमें पुरस्कृत पदाधिकारी में सर्वप्रथम चांदन थाना अध्यक्ष नसीम खान द्वारा शराब बरामदगी एवं तस्करी को गिरफ्तारी को लेकर एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार धोरैया अवर निरीक्षक अशोक कुमार द्वारा 88 कांडों का निष्पादन एवं न्यायिक हिरासत भेजने, थाना अध्यक्ष बाराहाट अनिल कुमार द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अवैध शराब में सम्मिलित अपराधियों को जेल भेजने, बौसी थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार राय द्वारा जिन्होंने सबसे अधिक मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी एवं तस्करी को जेल भेजने, वहीं बाराहाट थाना अध्यक्ष सतीश कुमार द्वारा अपराध नियंत्रण के दौरान अवैध अग्नियास्त्र की बरामदगी एवं मिनी गन फैक्ट्री का उद्घाटन करते हुए संदिग्ध अपराध कर्मियों को हथियार बनाने उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजने, धोरैया थाना के पु अ नी संगीता कुमारी द्वारा अनुसंधान के क्रम में सबसे अधिक कांडों का निष्पादन करने, धनकुंड थाना अध्यक्ष मंटू कुमार द्वारा माह जून में अपराध नियंत्रण के दौरान अवैध अग्नियास्त्र की बरामदगी, आदि पुलिस पदाधिकारियों उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया। साथ ही साथ एसपी ने बाकी बचे पदाधिकारियों को दिए गए लक्ष्य से कम कांडों का निष्पादन किए जाने को लेकर उनसे कारण पूछा गया, जिससे असंतोष दिखे। इसी दौरान एसपी ने सभी पदाधिकारियों का बकाया मानदेय से संबंधित जानकारी भी प्राप्त किए। इस मौके पर मुख्य रूप से बांका एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश के अलावा बेलहर परिक्षेत्र एसडीपीओ प्रेमचंद सिंह, बांका एसडीपीओ बिपिन बिहारी, मंगलेश कुमार सिंह, कटोरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार आदि पदाधिकारी मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति