ग्राम समाचार,चांदन,बांका। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांन्दन अस्पताल कार्यरत आशा कार्यकर्ता सड़क दुर्घटना में ऑटो से गिरकर जख्मी हो गई। जानकारी के अनुसार आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के आवाह्वन पर अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर 12 जुलाई से चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के 15 वें दिन गुरुवार को आयोजित सत्याग्रह में शामिल होने जा रही नावाडीह उप केंद्र अंतर्गत नारायणडीह आंगनवाड़ी केंद्र संख्या में कार्यरत आशा कार्यकर्ता सुनीता मरांडी कटोरिया चांदन मुख्य मार्ग के गोलीबारी मोड़ के समीप ऑटो से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे देखते हुए साथ में चल रहे अन्य आशा कार्यकर्ता के सहयोग से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांन्दन पहुंचाया। जहां मौके पर तैनात चिकित्सक प्रभारी एके सिन्हा ने उपचार कर
बेहतर इलाज हेतु देवघर रेफर कर दिया। वही उग्र आंदोलन कारी आशा कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में डटी रही। प्रेस वार्ता में बताई कि जब तक सरकार हमारी मांग पूरी नहीं करती है तब तक हड़ताल में बैठी रहूंगी। वहीं सरकार द्वारा अलग-अलग फरमान जारी कर हड़ताली आशा एवं आशा फैसिलिटेटर के विरुद्ध कार्रवाई करने एवं चयन मुक्त करने की नोटिस जारी कर दी है। जिससे सरकार की दुग्गल की रवैया से आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी देते हुए सड़क पर उतरने की बात कहीं। जबकि क्रांतिकारी आशा एवं आशा फैसिलिटेटरों द्वारा अपनी सभी तरह के कार्य मुक्त कर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी है बावजूद सरकार अब तक समझौता करना मुनासिब नहीं समझा है जबकि स्वास्थ्य विभाग के आशा कार्यकर्ता रीड की हड्डी है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें