ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चांदन प्रखंड के चांदवारी पंचायत अंतर्गत सुवासनडीह गांव में छापे कर आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार के निर्देश पर एएसआई श्याम जी रजक व पुलिस बल ने गांव के थाना कांड संख्या 112/23 के आरोपित 1•छेदी तूरी पिता स्वर्गीय राजो तूरी एवं 2• सुमन तूरी व 3•सोनू तूरी दोनो पिता बिनोद तूरी वहीं दुसरी ओर सुवासनडीह गांव के ही कांड संख्या
113/23 के आरोपी 4• रामेश्वर यादव पिता स्वर्गीय नबी यादव एवं 5• पिंटू कुमार यादव पिता रामेश्वर यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस आशय की जानकारी देते हुए आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पांचों आरोपी के विरुद्ध अलग-अलग कांडों में मामला दर्ज था।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें