ग्राम समाचार,चांदन,बांका। जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत आनंदपुर ओपी थाना क्षेत्र के बागरा गांव के एक छात्र की दर्दनाक मौत देवघर में सड़क दुर्घटना में हो गई।शव गांव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था।बताया जा रहा की मृतक छात्र देवघर में रहकर रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी करता था। मृतक की पहचान बगरा गांव के स्व० उत्तम यादव के 22 वर्षीय पुत्र डब्ल्यू कुमार यादव के रूप में की गई है। इसी दौरान रविवार की देर शाम देवघर जाने के क्रम में रास्ते में
अज्ञात वाहन के चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही देवघर पुलिस ने मृत शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करते हुए देवघर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।जिसे सोमवार देर रात्रि शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।मालूम हो कि मृतक डब्लू कुमार यादव दो भाइयों में सबसे छोटा था।और काफी मिलनसार स्वभाव का था।उनके पिताजी की मृत्यु 3 माह पूर्व हो चुकी थी।मृतक युवक के बड़े भाई बबलू कुमार यादव,मां, परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो रहा था।उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें