ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- अपने प्रस्तावित सतत रक्तदान जागरूकता अभियान के तहत रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रविवार को पथरगामा प्रखंड अंतर्गत होमियोपैथी कॉलेज एंड हॉस्पिटल परसपानी में "अवेयरनेस एंड कॉन्सेलिंग प्रोग्राम" के माध्यम से नियमित अंतराल पर वर्ष में कम - से - कम दो बार रक्तदान की अपील की गयी l होम्योपैथी के जनक डॉ. हैनिमेन की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ. उषा यादव ने की l कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. हैनिमेन की तस्वीर पर माल्यार्पण से हुआ l कार्यक्रम के दौरान बतौर चीफ कॉन्सेलर सदर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी सह रेडक्रॉस सदस्य डॉ. आकाश ने जहां रक्तदान से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी फायदे की जानकारी देते हुए छात्र - छात्राओं के सवालों के जवाब देकर उनकी सारी दुविधाओं को दूर किया वहीं कार्यक्रम संचालक सह रेडक्रॉस गोडडा के उप सभापति निरभ किशोर लाल, एक्सक्यूटिव मेम्बर अमित राय एवं सदस्य सह ब्लड सेंटर के तकनीशियन राजेश कुमार "राजू" ने रक्तदान के अपने अनुभवों व अनुभूतियों को साझा करते हुए भावी युवा चिकित्सकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया l इस अवसर पर कॉलेज तीन प्राध्यापकों ने रेडक्रॉस की आजीवन सदस्यता विधिवत ली l इस अवसर पर डॉ. देवाशिष दिव्यांशु, डॉ. इन्द्रदेव जी व कॉलेज कर्मी अरुण कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र - छात्राएं व कॉलेज कर्मी उपस्थित थे l
सुरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें